रायपुर। Mega Placement Camp : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ने के लिए एक खास पहल की जा रही है। यंग इंडिया के सहयोग से विशेष रोजगार कार्यालय द्वारा 7 जुलाई को शासकीय आईटीआई सड्डू परिसर में मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक चलेगा।
Mega Placement Camp : इस प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र की करीब 20 कंपनियां शामिल होंगी, जिनमें राइस मिल, पेट्रोल पंप, स्पंज आयरन यूनिट्स और वेयरहाउस जैसे प्रतिष्ठान शामिल हैं। ये कंपनियां उरला, सिलतरा और रायपुर क्षेत्र के लिए दिव्यांग युवाओं की भर्ती करेंगी। चयनित उम्मीदवारों को 10,000 से 20,000 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा।
इस शिविर में सिर्फ रोजगार ही नहीं, बल्कि रोजगार परामर्श, पंजीयन और मार्गदर्शन जैसी सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी। 18 से 40 वर्ष तक के योग्य दिव्यांग अभ्यर्थी इसमें भाग ले सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रोजगार पंजीयन प्रमाणपत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य है।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर के दूरभाष नंबर 0771-4044081 पर संपर्क कर सकते हैं। यह शिविर दिव्यांगजनों के लिए आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक अहम कदम साबित हो सकता है।