मऊगंज। Mauganj MP News : जिले की पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में मऊगंज पुलिस ने 25 जून को कटरा से मऊगंज मार्ग पर पहिलापार मोड़ के पास एक संदिग्ध टाटा नेक्सॉन कार से चार युवकों को गिरफ्तार किया है, जो नशीली कफ सिरप की तस्करी में लिप्त थे।
Mauganj MP News : पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। गश्त के दौरान पुलिस को एक नीली टाटा नेक्सॉन कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी मिली। तलाशी लेने पर उसमें सवार चार युवकों — प्रत्युष पटेल, आलोक सिंह, आदर्श दुबे और ऋषभ पांडेय को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ के बाद जब वाहन की डिग्गी खोली गई तो चार बोरियों में भरकर रखी गईं 836 शीशियां कोडीन फास्फेट युक्त नशीली कफ सिरप बरामद हुईं, जिसकी बाजार कीमत करीब 1.63 लाख रुपये बताई जा रही है।इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त टाटा नेक्सॉन कार (कीमत लगभग 12 लाख रुपये) और चार मोबाइल फोन (कुल कीमत 37 हजार रुपये) भी जब्त किए गए। कुल ज़ब्ती की राशि 14 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।
पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और यह जांच की जा रही है कि नशीली दवाओं की यह खेप इन्हें कहां से मिली और इसके पीछे कौन-सा बड़ा गिरोह सक्रिय है।यह कार्रवाई नशे के खिलाफ मऊगंज पुलिस की सक्रियता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। आने वाले दिनों में इस नेटवर्क की और परतें खुलने की संभावना जताई जा रही है।