मंदसौर। Mandsaur News : जिले में भाजपा नेता का महिला मित्र के साथ आपत्तिजनक हालत में वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस मुद्दे पर कांग्रेस अब खुलकर सड़कों पर उतरने जा रही है। मंदसौर जिले की शामगढ़ कांग्रेस ब्लॉक आज दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अनोखे ढंग से विरोध जताएगी।
Mandsaur News : कांग्रेस कार्यकर्ता एक्सप्रेसवे पर गंगाजल छिड़ककर ‘शुद्धिकरण’ करेंगे और भाजपा नेताओं को ‘सद्बुद्धि’ देने के लिए विशेष प्रार्थना भी की जाएगी। साथ ही, भाजपा नेतृत्व पर नैतिक मूल्यों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया जाएगा।
बता दें कि वायरल वीडियो को लेकर बीते कुछ दिनों से कांग्रेस हमलावर है और भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है। वहीं इस मामले पर भाजपा अभी तक चुप्पी साधे हुए है। कांग्रेस का यह प्रतीकात्मक शुद्धिकरण प्रदर्शन राजनीतिक गर्मी को और बढ़ा सकता है।