बलौदाबाजार। जिले के पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक बदलाव देखने को मिला है। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने 43 पुलिसकर्मियों के तबादले का आदेश जारी किया, जिसमें एएसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत व चुस्त-दुरुस्त बनाने की दृष्टि से किया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ क्षेत्रों में लंबे समय से पदस्थ अधिकारियों को हटाकर नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, ताकि कार्यकुशलता में सुधार हो और थानों के संचालन में नयापन लाया जा सके।
तबादले की यह सूची तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में और भी थानों में प्रशासनिक बदलाव संभव हैं। एसपी भावना गुप्ता की यह पहल बलौदाबाजार में पुलिसिंग को बेहतर दिशा देने की एक सख्त लेकिन सकारात्मक कोशिश मानी जा रही है।