उज्जैन, 12 जून 2025। Mahakal Bhasma Aarti : उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में आज भोर के समय दिव्य भस्म आरती का भव्य आयोजन किया गया। शिवभक्तों की भारी भीड़ और गूंजते ‘जय महाकाल’ के नारों के बीच सुबह 4:00 बजे यह पारंपरिक आरती शुरू हुई, जो लगभग दो घंटे तक चली।
Mahakal Bhasma Aarti : आरती से पूर्व भगवान महाकाल को पंचामृत से स्नान कराया गया, फिर उन्हें चंदन, फूलों और भस्म से श्रृंगारित किया गया। इसके बाद पुजारियों ने वैदिक मंत्रों के बीच भस्म से शिवलिंग का विशेष अभिषेक किया। आरती के दौरान ढोल, शंख और घंटे की गूंज से संपूर्ण मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण में डूब गया।
Mahakal Bhasma Aarti
माना जाता है कि महाकाल को भस्म से स्नान कराना शिव तंत्र परंपरा का विशेष अंग है, जो केवल उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में ही होता है। आरती में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं को पारंपरिक वेशभूषा—पुरुषों को धोती व महिलाएं साड़ी अथवा सलवार सूट में सिर ढके हुए प्रवेश की अनुमति दी गई।