इंदौर। Love Jihad : लव जेहाद के आरोपों में घिरे मोहसिन खान की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं। ताजा खुलासे में उसके मोबाइल से फेक करंसी से जुड़ी संदिग्ध चैट्स सामने आई हैं, जिससे यह आशंका गहराई है कि मोहसिन नकली नोटों के अवैध कारोबार से भी जुड़ा हुआ था।
Love Jihad : पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मोहसिन अपने मोबाइल पर गुजरात के एक नंबर से नकली नोट लेने की कोशिश कर रहा था। चैट्स में साफ देखा गया कि जिस नंबर से बातचीत हो रही थी, उस पर ट्रूकॉलर में “फेक करंसी” लिखा हुआ आ रहा है। हालांकि बाद में मोहसिन ने पकड़े जाने के डर से बातचीत बंद कर दी थी।
माना जा रहा है कि मोहसिन ने शूटिंग एकेडमी की आड़ में न केवल लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाया, बल्कि संभवतः आर्थिक अपराधों में भी संलिप्त था। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है और अब उसे फोरेंसिक जांच के लिए लैब भेजने की तैयारी की जा रही है।
फिलहाल, मोहसिन खान के खिलाफ लव जेहाद और अब संभावित फेक करंसी कनेक्शन की जांच तेज कर दी गई है। यह मामला अब राज्य स्तर पर गंभीर सुरक्षा और सामाजिक चिंता का विषय बनता जा रहा है।