Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

Lormi News :प्रेस क्लब भवन विस्तार में नहीं होगी राशि की कमी: डिप्टी सीएम अरुण साव का आश्वासन

Lormi News :लोरमी: क्षेत्रीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने लोरमी विश्राम गृह में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब के विस्तार की मांग को सहर्ष स्वीकार किया। प्रेस क्लब अध्यक्ष सतीश मिश्रा और सचिव नूतन गुप्ता ने नवीन प्रेस क्लब भवन के विस्तारीकरण के लिए धनराशि की मांग की, जिस पर डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिया कि राशि की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

Lormi News :उन्होंने इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा, सीएमओ चंदन शर्मा एवं इंजीनियर मयंक साहू को तत्काल आवश्यक प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिए। अरुण साव ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और उनके हित में सभी जरूरी कार्य किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि लोरमी का प्रेस क्लब भवन भी प्रदेश के अन्य भवनों की तरह सुसज्जित और आधुनिक रूप में तैयार किया जाएगा।

Lormi News :डिप्टी सीएम की इस घोषणा पर प्रेस क्लब के सदस्यों ने आभार जताया, जिनमें सतीश मिश्रा, नूतन गुप्ता, प्रशांत शर्मा, साजिद खान, मनोज शर्मा, राकेश सिंह ठाकुर, कृष सोनी, प्रीतम दिवाकर, जितेंद्र पाठक, सन्दीप सिंह ठाकुर, जतिन सलूजा, विशाल मिश्रा, प्रमोद जायसवाल, नीरज अग्रवाल, नंदकुमार यादव, योगेश मौर्य, निक्कू जायसवाल, राहुल यादव, आकाश सलूजा, बिहारी यादव, निशांत कश्यप, विपिन शर्मा और पिंटू उबेजा शामिल हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories