Liquor Scam:रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में लंबे समय से फरार चल रहे विजय भाटिया को आखिरकार EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद भाटिया को रायपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने फिलहाल उसे एक दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
Liquor Scam:जानकारी के अनुसार EOW ने आरोपी की 14 दिन की पुलिस रिमांड की मांग की थी, लेकिन प्रकरण की सुनवाई के लिए विशेष कोर्ट का अभाव होने के कारण कोर्ट ने सिर्फ एक दिन की रिमांड मंजूर की। अब सोमवार को विशेष EOW/ACB कोर्ट में पेश कर पुनः रिमांड की मांग की जाएगी।
Liquor Scam:गौरतलब है कि विजय भाटिया पर विदेशी शराब कंपनियों और सप्लायर्स से कमीशन वसूलकर शासन को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचाने का आरोप है। वह इस घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है।
Liquor Scam:गिरफ्तारी के साथ ही आज EOW ने विजय भाटिया के निवास, फर्मों और सहयोगियों के दुर्ग-भिलाई स्थित 8 ठिकानों पर छापेमारी की। छापों में अहम दस्तावेज और अन्य सामग्री जब्त की गई है। फिलहाल मामले में आगे की विवेचना जारी है और विजय भाटिया से पूछताछ के आधार पर जल्द ही और भी खुलासे होने की संभावना है।