जशपुर, छत्तीसगढ़। Jashpur Triple Murder Case : जशपुर जिले के तपकरा थाना क्षेत्र के साजबहार गांव में हुए दिल दहला देने वाले तिहरे हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी प्रमोद गिद्धी को रांची से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने प्रेम संबंध और चरित्र शंका के चलते महिला सुभद्रा ठाकुर (36) और उसके दो मासूम बच्चों की गला घोंटकर हत्या की थी, फिर शवों को उतियाल नदी के किनारे रेत में दफना दिया था।
Jashpur Triple Murder Case : हत्या का यह राज तब खुला, जब गांव में नशे की हालत में प्रमोद ने हत्या की बात उगल दी। पुलिस ने तत्परता से साजबहार पहुंचकर दो घंटे की मशक्कत के बाद 6 वर्षीय बेटे और 14 वर्षीय बेटी के शव नदी किनारे से और महिला का शव पास के जंगल से बरामद किया।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पूर्व में रांची में कार्यरत था, इसी आधार पर एक विशेष टीम रांची भेजी गई। टेक्निकल लोकेशन ट्रेस होते ही पुलिस ने प्रमोद को रांची से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने हत्या के बाद जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उसकी स्थिति स्थिर है।
Jashpur Triple Murder Case
पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल की। उसने बताया कि पहले महिला की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या की, फिर दोनों बच्चों को भी मार डाला। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
इस सनसनीखेज केस को सुलझाने वाली पुलिस टीम को एसएसपी शशि मोहन सिंह ने नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि “यह जघन्य अपराध था और आरोपी की गिरफ्तारी हमारे लिए एक बड़ी चुनौती थी, जिसे हमारी टीम ने कुशलता से अंजाम दिया।”