जबलपुर। Jabalpur News : शहर के संजीवनी नगर स्थित चंदन कॉलोनी में चोरों ने एक बेहद शातिराना तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यहां रहने वाले सुनील साहू की कार के चारों टायर रातों-रात गायब हो गए। चोर इतनी सफाई से काम करके गए कि किसी को भनक तक नहीं लगी।
Jabalpur News : घटना बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात 1 से 2 बजे के बीच की है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि चोर दूसरी कार से आए और इत्मीनान से सुनील की कार के चारों टायर खोलकर अपनी गाड़ी में रखकर फरार हो गए। सुबह जब सुनील उठे तो देखा कि कार टायर विहीन पड़ी है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत दर्ज की गई। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर अज्ञात हाई प्रोफाइल चोरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह वारदात कॉलोनी में दहशत का कारण बन गई है और स्थानीय लोगों ने गश्त बढ़ाने की मांग की है।