Jabalpur News : जबलपुर/देबजीत देब : बदमाशों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं, यही वजह है कि एक के बाद एक कई संगीन वारदातों को अंजाम देकर बदमाश पुलिस के सामने चुनौती पेश कर रहे हैं। बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर एक युवक को तालिबानी सजा दी है। तत्वों की टोली ने पहले एक युवक को निर्वस्त्र किया और उसे जमीन पर लिटाकर मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया में अपलोड भी कर दिया। बदमाश तत्वों के द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
Jabalpur News : वीडियो में बेखौफ बदमाश एक युवक को बुरी तरह मारते पीटते नजर आ रहे हैं। तीन से चार युवक उस पर लात घूंसे बरसाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। मारपीट के इस वीडियो में only surya malik shahar main में लिखकर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म में इसे वायरल किया जा रहा है। युवक को तालिबानी सजा देने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है।
Jabalpur News : जबलपुर पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पता चला है कि यह वीडियो गोहलपुर थाना इलाके के चंडाल भाटा क्षेत्र का है जहां कुछ तत्वों ने घेर कर एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। पुलिस अब आरोपियों की पहचान करने के साथ ही उनके पुराने आपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है ताकि उन पर सख्त कार्यवाही की जा सके।