Jabalpur News : जबलपुर : जबलपुर और जबलपुर के आसपास लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदी नाले खतरे के निशान के ऊपर से बह रहे है। वही इन नदी नालों में बने पुल और रपटों के ऊपर से बड़े पैमाने में पानी बह रहा है।बावजूद इसके लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुल और रपटे से अपने वाहनों के साथ आवागमन कर रहे है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Jabalpur News : जहां मोहनिया में उफनाती नदी में बने रपटे से लोग वाहनों से और पैदल आवागमन कर रहे है। जरा सी चूक से इनकी जान जा सकती है बावजूद ऐसा किया जा रहा है। वही रपटे के दोनो तरफ किसी प्रकार के प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम नही किये न ही आपदा प्रबंधन की टीम को तैनात किया गया है।
Jabalpur News : हाल ही में सलिया पुल से सिलेंडर से भरा हुआ ट्रक नदी में बह गया था…वही इस मामले में एसडीएम का कहना है की जहा रपटे बने है और नदी ऊपर से बह रही है उसको लेकर मुनादी के जरिये गाँव वालों को आगाह किया गया है। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर टीमो को लगाया गया है। हालांकि वीडियो में दोनो तरफ किसी प्रकार की कोई तैनाती नजर नही आई।