Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

Jabalpur News : 9 साल बाद जेल से छूटा कुख्यात, निकाली रैली, पुलिस ने खदेड़ा, इलाके में अपना रौब जमाने के लिए निकाल रहा था रैली, जेल से रिहाई का जश्न पड़ा भारी

Jabalpur News : जबलपुर : हत्या के आरोपी को अदालत से जमानत मिली तो इस कदर उत्साहित हुआ कि सैकड़ो लोगों के साथ उसने बिना अनुमति के ही रैली निकाल दी। यह मामला रांझी थाना इलाके के बापू नगर का है यहां रहने वाले राजा सोनकर को पुलिस ने हत्या के आरोप में जेल भेजा था। अदालत से उसे जमानत मिली और जेल से छूटते ही आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर रैली निकाल दी। जेल से रिहाई का जश्न मनाने के लिए आरोपियों ने न तो थाने में जानकारी दी और न ही इसकी कोई लिखित अनुमति ली।

 

Jabalpur News : स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो रैली में शामिल लोग यहां वहां भाग निकले। जबलपुर के रांझी इलाके के बापू नगर में रहने वाला राजा सोनकर इलाके का कुख्यात बदमाश है,उसके खिलाफ आधा दर्जन से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं। हत्या के एक मामले में राजा सोनकर पिछले 9 सालों से जबलपुर सेंट्रल जेल में बंद है। हाल ही में उसे अदालत से जमानत मिली है।

 

Jabalpur News : जमानत पर जेल से छूटते ही आरोपी ने इलाके में अपना रुतबा और दबदबा कायम रखने के इरादे से भारी भरकम जुलूस निकाला, इस जुलूस में सैकड़ो की तादाद में लोग अपनी गाड़ियों के साथ शामिल हुए जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी के हालात बने रहे। इतना ही नहीं आरोपियों ने रिहाई के जश्न का जुलूस निकालने के दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल किया। इस मामले में जबलपुर के रांझी पुलिस ने आरोपी राजा सोनकर और उसके भाई के अलावा अन्य समर्थकों और साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है तो बाकी फरार लोगों की तेजी से तलाश की जा रही है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

Related Articles

Popular Categories