Jabalpur News : जबलपुर : जबलपुर से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक नेपाली नागरिक दीपक थापा लंबे समय से खुद को भारतीय नागरिक बताकर न केवल जबलपुर में रह रहा था, बल्कि उसने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवा कर पासपोर्ट भी बनवा लिया।
Jabalpur News : जानकारी के अनुसार आरोपी जबलपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पवित्रा अपार्टमेंट में रह रहा था और उसने कैंट विधानसभा की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया था। यही नहीं, उसी आधार पर उसने अपना भारतीय पासपोर्ट भी बनवा लिया।
Jabalpur News : मामला तब सामने आया जब दीपक थापा दिल्ली से काठमांडू की उड़ान में सवार होने जा रहा था। एयरपोर्ट अथॉरिटी को शक होने पर जब उससे पूछताछ की गई तो उसके फर्जी दस्तावेजों की पोल खुल गई। इसके बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने इसकी जानकारी भारत निर्वाचन आयोग को दी, जिसने जबलपुर जिला प्रशासन से तत्काल रिपोर्ट तलब की।
Jabalpur News : अब इस पूरे मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने धारा 31 और 32 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि दीपक थापा को भारतीय दस्तावेज बनवाने में किन-किन लोगों ने मदद की। फिलहाल आरोपी हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है। मामला सामने आने के बाद दस्तावेज़ सत्यापन प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।