Jabalpur News: जबलपुर : सामने आ रही है, जहां धर्मांतरण के गंभीर आरोप में *जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल* के मालिक अखिलेश मेबन, उनकी पत्नी नीनू मेबन और बेटे कैप्टन तनय मेबन को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई उनकी बहू कैप्टन आकांक्षा अरोड़ा की शिकायत के बाद की गई है।
Jabalpur News: महिला थाना पुलिस ने *भारतीय न्याय संहिता* और *मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम* की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायत में आरोप है कि साल 2017 में चर्च में जबरन धर्म परिवर्तन कराकर कैप्टन तनय मेबन और आकांक्षा की शादी करवाई गई थी। शादी के बाद मेबन परिवार ने आकांक्षा पर धर्म को लेकर मानसिक दबाव बनाया और अंततः उसे घर से निकाल दिया।
Jabalpur News: पीड़िता कैप्टन आकांक्षा ने अपनी FIR में यह भी आरोप लगाया कि मेबन परिवार ने उस पर सेना की नौकरी छोड़ने का दबाव डाला। इस बीच, तीन दिन पहले तनय मेबन ने आकांक्षा को केस वापसी के लिए बातचीत करने बुलाया, लेकिन शहर के एक कैफे में दोनों पक्षों में बहस हो गई।
Jabalpur News: इस पूरे मामले ने उस वक्त तूल पकड़ा जब पुलिस ने *जॉय स्कूल के मालिक अखिलेश मेबन* को अप्रैल में *कोच्चि एयरपोर्ट* से गिरफ्तार किया। बता दें, इससे पहले भी मेबन पर *हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक स्टेटस* लगाने के मामले में कार्रवाई हो चुकी है।