Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

Jabalpur News: गांव की गलियों में घूमता रहा मगरमच्छ, मचा हड़कंप – वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू

Jabalpur News: जबलपुर। कुंडम तहसील के ग्राम टिकरिया (बघराजी) में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब गांव के बीचोंबीच एक खतरनाक मगरमच्छ आ धमका। सैकड़ों की आबादी वाले गांव में मगरमच्छ के पहुंचने से दहशत का माहौल बन गया। रात के समय धर्मराज बैगा नामक ग्रामीण जब नींद से जागा, तो उसने किसी जंगली जानवर की आवाज सुनी और देखा कि एक बड़ा मगरमच्छ उसके घर के पास मौजूद है।

Jabalpur News: धर्मराज ने तुरंत परिवार और आसपास के लोगों को सूचना दी। सोमवार सुबह जैसे ही पूरे गांव में मगरमच्छ की खबर फैली, लोग छतों और गलियों में इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़कर रेस्क्यू किया गया।

वन्य प्राणी विशेषज्ञ धनंजय घोष के अनुसार, यह **6 से 7 साल की मादा मगरमच्छ** है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि मगरमच्छ गांव में कैसे पहुंचा, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि वह पास के जल स्रोत से भटककर यहां तक पहुंचा होगा।

Jabalpur News: रेस्क्यू के बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को खंदारी जलाशय में सुरक्षित रूप से छोड़ने की तैयारी की। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत तो है, लेकिन राहत की बात है कि किसी को नुकसान नहीं पहुंचा।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories