Jabalpur News :जबलपुर/देबजीत देब : जबलपुर-दमोह मार्ग बेलखाडू चौकी क्षेत्र के ग्राम खैरी में रिलायंस बायो एनर्जी प्लांट के सामने रोड के किनारे खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कार को पूरी तरह आगोश में ले लिया। कुछ ही देर में कार आगे की तरफ पूरी जल गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई बेलखाडू चौकी के ए.एस.आई गेंदालाल विश्वकर्मा ने बताया आयुष अग्रवाल शताब्दी पूरम उखरी रोड जबलपुर निवासी ग्राम खैरी में प्लांट का निर्माण कार्य चल रहा है जहां वो जॉब करते हैं और प्लांट में थे और उनकी कार क्रमांक RJ 27 CB 9549 सड़क किनारे खड़ी हुई थी। कार में अंदर कोई नहीं था।
Jabalpur News :राहगीरों ने कार में से अचानक धुआं निकलते देखा। फिर कुछ ही सेकेंड में आग की लपटें दिखने लगी। आग तेज होने पर लोगों ने फायर ब्रिगेड और बेलखाडू पुलिस को सूचना दी जबलपुर दमोह मार्ग पर चलने वाले वाहनों की दोनों तरफ लंबी लाइन लग गई थी रोडको दोनों तरफ बंद कर दिया गया था आग बुझने के बाद गाड़ियों का आवा गवन शुरू हुआ आग लगने का कारण अज्ञात है पुलिस जांच कर रही.