Jabalpur News :जबलपुर : परियट नदी मगरमच्छों का प्राकृतिक निवास है। अक्सर बरसात के दिनों में नदी में जल स्तर बढ़ने के साथ ही मगरमच्छों का आबादी क्षेत्रों में घुस आने का सिलसिला शुरू हो जाता है। ताजा मामला जबलपुर के आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) के इस्टेट एरिया वेस्ट लैंड में सामने आया।
Jabalpur News :यहां बने कर्मचारी क्वार्टर में एक चार फीट लंबा मगरमच्छ घुस गया घर में अकेली महिला ने जैसे ही मगरमच्छ को देखा तो उसने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और भाग खड़ी हुई। सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के बाद उसने रेस्क्यू टीम व वन विभाग को सूचना दी सूचना मिलने के बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर मगरमच्छ को सुरक्षित स्थान पर वापस भेज दिया…वही बताया जा रहा है कि परियट नदी या आसपास किसी नदी नाले से मगरमच्छ निकल कर आ रहे हैं….