भोपाल : IPL 2025 : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टाटा आईपीएल 2025 को दोबारा शुरू करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। अब लीग के शेष मुकाबले 17 मई से खेले जाएंगे। पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा।
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। इस चरण में कुल 17 मैच आयोजित किए जाएंगे, जो देश के 6 प्रमुख शहरों में होंगे। ये स्थान हैं: मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, जयपुर, अहमदाबाद और लखनऊ।
आईपीएल को फिर से शुरू करने का फैसला कई कारणों से रुके कार्यक्रम को दोबारा गति देने के लिए लिया गया है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि लंबे इंतज़ार के बाद एक बार फिर रोमांचक मुकाबलों की शुरुआत होगी।