इंदौर | Indore Viral Video : इंदौर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें दो युवक ढोलक की ताल पर चाकू लहराते हुए नाचते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। वीडियो के आधार पर आजाद नगर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
Indore Viral Video : गिरफ्तार युवकों से थाने में कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई गई और उन्होंने माफी भी मांगी। पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर इस तरह का प्रदर्शन न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि समाज में डर और अराजकता फैलाता है। फिलहाल दोनों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।