Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

Indore Review Meeting : इंदौर में डीजीपी मकवाना की समीक्षा बैठक : साइबर फ्रॉड, लव जिहाद और पुलिसिंग सुधारों पर हुई बड़ी चर्चा

इंदौर। Indore Review Meeting : मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने आज इंदौर में संभागीय समीक्षा बैठक की। इंदौर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में आयोजित इस बैठक में कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, साइबर फ्रॉड, लव जिहाद, थानों में रोटेशन प्रणाली सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।

Indore Review Meeting : बैठक के दौरान डीजीपी ने लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी पुलिस अधिकारियों से फील्ड में आने वाली चुनौतियों की जानकारी ली और समाधान हेतु दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिसिंग को प्रभावी और जवाबदेह बनाने के लिए नियमित समीक्षा और संवाद बेहद ज़रूरी है।

मकवाना ने बताया कि वे पूरे प्रदेश में संभागीय स्तर पर समीक्षा बैठकों का आयोजन कर रहे हैं। इससे पहले जबलपुर, बालाघाट और उज्जैन में बैठकें आयोजित हो चुकी हैं। इंदौर बैठक में उन्होंने स्मार्ट पुलिसिंग और अपराध नियंत्रण पर फोकस करते हुए स्पष्ट किया कि प्रदेश में साइबर अपराध के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए ठोस रणनीति पर काम हो रहा है।

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में डीजीपी ने कहा कि पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को पारदर्शी और संवेदनशील बनाने की दिशा में लगातार सुधार किए जा रहे हैं। साथ ही नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस की सक्रियता और निगरानी को और अधिक मजबूत किया जा रहा है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories