Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

Indore News : निर्माणाधीन टनल ध्वस्त, मलबे में दबकर मजदूर की मौत, एक घायल…

इंदौर। Indore News : महू तहसील के सिमरोल थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया। चोरल के पास निर्माणाधीन टनल नंबर-3 का एक हिस्सा अचानक ढह गया, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। इस दुर्घटना में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

Indore News : हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय मजदूरों और निर्माण एजेंसी के कर्मचारियों ने तत्काल रेस्क्यू शुरू किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को शासकीय अस्पताल भिजवाया गया।

यह टनल प्रदेश की दूसरी सबसे लंबी सुरंग के रूप में बन रही है, लेकिन निर्माण कार्य के दौरान बरती गई लापरवाही अब जानलेवा साबित हो रही है। टनल का छतनुमा हिस्सा अचानक ध्वस्त हो गया, जिससे यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे ने निर्माण एजेंसी की कार्यप्रणाली और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories