Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

Indore News : इंदौर देवास के बीच लग रहा लंबा जाम, जाम में फंसे रहने के दौरान आया था अटैक, एक किसान की हुई मौत, प्रशासन पर उठाए सवाल

Indore News : इंदौर : पिछले तीन दिनों से इंदौर-देवास बायपास पर अर्जुन बड़ौदा गांव के पास लग रहे जाम में फंसे रहने के कारण 65 वर्षीय किसान कमल पांचाल की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह अपनी पत्नी, बेटे और बहू के साथ बहन की तेरहवीं में शामिल होने के लिए देवास जा रहे थे।

Indore News : कमल पांचाल और उनका परिवार गुरुवार को इंदौर से शाजापुर जाने के लिए रवाना हुआ था, लेकिन अर्जुन बड़ौदा के पास पुल निर्माण के चलते लगे भारी जाम में फंस गया। जाम के बीच कमल को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और सीने में दर्द की शिकायत की। उनका बेटा आसपास के वाहन चालकों से रास्ता देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि वाहन आगे नहीं बढ़ सका। पूरा परिवार करीब डेढ़ घंटे जाम में फंसा रहा और उन्हें जाम के बीच से निकलकर देवास के एपेक्स केयर अस्पताल पहुंचने में दो घंटे लग गए जहां डॉक्टरों ने कमल पांचाल को मृत घोषित कर दिया। उनका अंतिम संस्कार उसी दिन इंदौर के बिजलपुर में किया गया।

Indore News : यह अव्यवस्था अर्जुन बड़ौदा में बन रहे नए पुल के कारण हो रही है, जिसे बिना कोई वैकल्पिक मार्ग या सर्विस रोड बनाए शुरू कर दिया गया। पहले जो सफर महज 30 मिनट का होता था, अब उसमें दो से तीन घंटे तक लग जाते हैं। पांचाल के बेटे ने चर्चा में बताया कि परिवार बुआ की तेरहवीं में शामिल होने शाजापुर का रहा था और रास्ते में पिता की तबियत बिगड़ी लेकिन जाम में गाड़ी फंसने से वे दो घंटे में अस्पताल पहुंच सके तब तक पिता की मौत हो चुकी थी।

Indore News : उन्होंने चक्काजाम को जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही बताया है और सरकार से मांग की है कि जैसी स्थिति उनके परिवार ने देखी वह स्थिति किसी और के परिवार के साथ ना बने। प्रशासन को सड़कें जल्द से जल्द ठीक करना चाहिए और पुल के पास वैकल्पिक रास्ता बना कर जाम खुलवाना चाहिए।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

Related Articles

Popular Categories