Indore News:इंदौर। शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में शराब दुकान के बाहर अंधाधुंध फायरिंग करने वाले बदमाश पप्पू सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते शराब दुकान के पास फायरिंग की थी, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
Indore News:एरोड्रम थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को पकड़कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।