Indore News :इंदौर : इंदौर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर पहुंचने पर स्वच्छता रैंकिंग में इंदौर को लगातार आठवीं बार देश में नंबर वन स्थान मिलने पर गर्व जताते हुए कहा कि इंदौर पर उंगलियां उठाने वालों के मुंह पर यह अवॉर्ड करारा तमाचा है।
Indore News :इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर की यह ऐतिहासिक उपलब्धि जन भागीदारी और नगर निगम की टीम की अथक मेहनत का परिणाम है। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वच्छता में पुरस्कार पाना ही नहीं, बल्कि लगातार उसे बरकरार रखना बड़ी बात है, और इंदौर ने यह कर दिखाया है।मंत्री विजयवर्गीय ने यह भी बताया कि इस बार केवल इंदौर ही नहीं, बल्कि देवास, उज्जैन, जबलपुर समेत मध्य प्रदेश के कई प्रमुख शहरों ने भी राष्ट्रीय स्वच्छता पुरस्कार हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया है।
Indore News :उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने का प्रयास किया है। जब एक साथ प्रदेश के आठ शहरों को सम्मान मिलता है, तो यह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रभावशाली नेतृत्व का परिणाम है। साथ ही इंदौर की सफाई व्यवस्था की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इंदौर ने देश में सबसे पहले रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था शुरू की थी, जिसमें महिला सफाईकर्मी भी पूरी सुरक्षा के साथ सफाई कर रात में घर लौटती हैं।
Indore News :वही महापौर पुष्यमित्र भार्गव और नगर निगम की टीम की मेहनत को सराहते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि यह टीम दिन-रात मेहनत कर शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही वाराणसी को गोद लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आप कितनी भी आधुनिक मशीनें खरीद लें या तकनीक अपना लें, जब तक आम जनता की भागीदारी नहीं होगी, तब तक कोई भी शहर स्वच्छ नहीं बन सकता।
Indore News :अंत में उन्होंने इंदौर की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि इंदौर की जनता के मन में सफाई है, यही इसकी सबसे बड़ी ताकत है। और यही भावना अन्य शहरों को भी प्रेरित कर रही है।