Indore News : इंदौर : इंदौर के खजराना मंदिर क्षेत्र में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। सर्विस रोड पर निर्माण कार्य अधूरा होने के बावजूद ठेकेदार ने बैरिकेटिंग हटा दी, जिससे एक कार गड्ढे में जा फंसी। घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
Indore News : बताया जा रहा है कि खजराना मंदिर के पास सर्विस रोड पर निर्माण का कार्य जारी है, लेकिन सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में ऐसे कई गड्ढे खुले हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस घटना ने नगर निगम और निर्माण एजेंसी की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं, लोगों ने जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।