Monday, July 21, 2025
28.4 C
Raipur

Indore News : ऑनलाइन मंगाए जूस के पैकेट में मिला मरा हुआ चूहा….वीडियो

इंदौर | Indore News : इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में रहने वाले व्यापारी विकास गोस्वामी के साथ एक हैरान कर देने वाला वाकया हुआ। उन्होंने एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट से जूस के दो पैकेट ऑर्डर किए थे, जिनमें से एक पैकेट में मरा हुआ चूहा मिलने का मामला सामने आया है।

Indore News : “विकास गोस्वामी ने बताया कि उनकी भंवरकुआं इलाके में गिफ्ट की दुकान है। 1 मई को उन्होंने एक कंपनी के जूस के दो पैकेट ऑर्डर किए थे, क्योंकि पैकेट पर डिस्काउंट चल रहा था। 4-5 मई को जूस के पैकेट डिलीवर हुए। इनमें से एक पैकेट उन्होंने परिवार के साथ पी लिया, जबकि दूसरा पैकेट फ्रिज में रख दिया

“दूसरा पैकेट जमने के बाद काटा तो दिखा चूहा
10 से 15 मई के बीच उन्होंने दूसरा पैकेट भी खोला और परिवार के साथ मिलकर जूस पिया। उनके परिवार में उनकी पत्नी और सात साल का बेटा भी शामिल हैं। जूस पीने के बाद पैकेट फिर से फ्रिज में रख दिया गया।

“लेकिन 25 मई को जब विकास ने फ्रिज से पैकेट निकाला, तो वह जम गया था। पैकेट को काटने पर परिवार दंग रह गया। जमे हुए जूस के अंदर एक काली वस्तु नजर आई, जिसे करीब से देखने पर पता चला कि वह मरा हुआ चूहा था।

“इस घटना के बाद परिवार के सदस्यों के होश उड़ गए। विकास ने इस पूरे वाकये का वीडियो भी बनाया और संबंधित कंपनी को मेल कर शिकायत दर्ज कराई। हालांकि कंपनी की ओर से जो जवाब मिला, वह उन्हें संतोषजनक नहीं लगा।”

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Balod Crime News : BEO ऑफिस में फंदे से लटका मिला युवक……

बालोद (गरूर)। Balod Crime News : छत्तीसगढ़ के बालोद...

Related Articles

Popular Categories