Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

Indore News : फर्जी दस्तावेजों से खुला युवती के नाम पर बैंक खाता, फिर हुआ कुछ ऐसा की….

इंदौर। Indore News : हीरानगर थाना क्षेत्र में एक युवती के नाम से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक खाता खोलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित युवती प्रतिष्ठा शर्मा को इस धोखाधड़ी का तब पता चला जब वह कोटक महिंद्रा बैंक में नया खाता खुलवाने पहुंची।

Indore News : बैंक में दस्तावेज सत्यापन के दौरान अधिकारियों ने बताया कि उसके नाम से पहले से एक खाता संचालित है, जिसमें नियमित ट्रांजैक्शन भी हो रहे हैं। यह सुनकर युवती हैरान रह गई और तुरंत ही हीरानगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई।

प्राथमिकी में युवती ने आशंका जताई कि सिर्फ उसके ही नहीं, बल्कि अन्य लड़कियों के नाम पर भी इसी तरह फर्जी खाते खोले जा सकते हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और अन्य संबंधित धाराओं में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अब पुलिस यह जानने में जुटी है कि युवती की व्यक्तिगत जानकारी, पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज कैसे लीक हुए और उनका दुरुपयोग किसने और कहां किया। यह मामला न केवल साइबर अपराध की तरफ इशारा करता है, बल्कि बैंकिंग सिस्टम की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करता है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories