इंदौर। Indore News : स्कीम नंबर 78 में रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 49 वर्षीय महिला राधिका शर्मा की जान चली गई। वह टेनिस क्लब पदाधिकारी अनिल धुपड़ के बंगले में मेड का काम करती थीं। रात को जब वह घर से सामान लेने निकलीं, तभी सर्विस रोड पर रजत ज्वेलर्स के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
Indore News : हादसे के बाद राधिका को तुरंत वी केयर अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें एमवाय अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। विजयनगर पुलिस के अनुसार, घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया है। पुलिस बाइक नंबर के आधार पर उसकी तलाश में जुटी है।
परिजनों ने बताया कि राधिका के पति सुनील शर्मा का करीब 11 महीने पहले कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था। उनकी एक बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है। अकेलेपन और आर्थिक ज़रूरतों के कारण उन्होंने बंगले में काम करना शुरू किया था।
फिलहाल पुलिस ने शव को मर्चुरी में रखवाया है और आरोपी बाइक सवार की तलाश की जा रही है। इस हादसे ने स्थानीय रहवासियों को भी झकझोर कर रख दिया है।