Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

Indore Latest News : 23 बच्चियों के परिजनों की गुहार पर जागा PMO, जांच में दो शिक्षक दोषी, FIR अब तक नहीं….

इंदौर। Indore Latest News : शहर के एक शासकीय स्कूल में चौथी कक्षा की छात्राओं के साथ मानसिक, शारीरिक और अश्लील शोषण के सनसनीखेज मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को जांच रिपोर्ट भेजी है। यह कार्रवाई RTI एक्टिविस्ट जितेंद्र सिंह यादव की शिकायत के बाद की गई, जिसमें स्कूल के दो शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए गए थे।

Indore Latest News : PMO ने शिकायत को मुख्यमंत्री कार्यालय के डायरेक्टर संदीप अस्थाना के माध्यम से आगे बढ़ाया। इस मामले की शुरुआती जांच अपर कलेक्टर के निर्देश पर महिला SDM को सौंपी गई, जिसमें चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।

एसडीएम जांच रिपोर्ट का बड़ा खुलासा:

जांच में दोनों शिक्षकों को मानसिक रूप से विक्षिप्त” बताया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शिक्षक बच्चियों के साथ अश्लील बातें करते थे, बर्बरता से मारते थे, और शिक्षक जैसे पवित्र पद की गरिमा को ठेस पहुंचाते थे। रिपोर्ट में दोनों शिक्षकों को बाउंडओवर कर तत्काल बर्खास्त करने की अनुशंसा की गई है।

पोक्सो एक्ट में FIR नहीं, शिकायत PMO पहुंची:

स्थानीय थाने, महिला थाना और SP कार्यालय तक शिकायत के बावजूद FIR दर्ज नहीं हुई, जिससे परिजन आक्रोशित हो उठे। 23 से अधिक पीड़ित बच्चियों के परिजनों ने मिलकर PMO में शिकायत की, जिसके बाद केंद्र सरकार हरकत में आई।

यह मामला न सिर्फ स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि सिस्टम की संवेदनहीनता को भी उजागर करता है। अब देखना यह होगा कि राज्य सरकार दोषियों पर क्या ठोस कदम उठाती है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

रावतपुरा मेडिकल रिश्वतकांड : रविशंकर महाराज, पूर्व IFS अफसर संजय शुक्ला पर भी FIR दर्ज….

रायपुर। रावतपुरा मेडिकल रिश्वतकांड : रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज...

Related Articles

Popular Categories