Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

Indore Crime : Zoom ऐप से कार बुक कर बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 10 गाड़ियां बरामद

Indore Crime : इंदौर :इंदौर शहर में इन दिनों ऑनलाइन एप्लिकेशन के माध्यम से कई तरह के ठगी के मामले सामने आ रहे है, ऐसा ही जाता मामला सामने आया है जहां zoom एप्लीकेशन के माध्यम से कार बुक कर बेचने और गिरवी रखने का मामला सामने आया है, पुलिस ने दो आरोपियों सहित 10 कार जप्त की है।

Indore Crime : दरअसल आपको बता है परदेशीपुरा थाना क्षेत्र निवासी फरियादी ने अपनी कार को किराए पर चलाने के लिए zoom एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन कर रखा है, 6 जून 2025 से 8 जून 2025 तक की बुकिंग मोह मुइनुद्दीन निवासी भिश्ती मोहल्ला इंदौर के नाम से मिली थी, जिसकी स्वीकृति फरियादी के द्वारा दे दी गई थी, आरोपियों के द्वारा मारुति बालेनो कार फरियादी के घर से लेकर गए थे.

 

Indore Crime : कई दिनों तक फरियादी को फोन लगता कर युक्त वाहन की बुकिंग आगे बढ़ाते गए, वाहन मालिक को बताए गए समय सीमा पर वाहन की प्राप्ति नहीं हुई जिससे फरियादी ने कार में लगे जीपीएस को ट्रेस किया तो वह भी बंद कर दिया था, आरोपियों के द्वारा बुकिंग के।दौरान दिए गए आधार कार्ड के पाते पर जाकर पूछताछ की तो पता चला कि फरियादी का वाहन आरोपियों के द्वारा गिरवी रख दिया गया है.

 

Indore Crime : जिसका विरोध करने पर आरोपी मोह मुइनुद्दीन के द्वारा धमकी देते हुए कहा कि तुम इस मामले में शिकायत मत करना नहीं तो कार का पता भी नहीं चलेगा, फरियादी की शिकायत पर परदेशीपुरा थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों ही आरोपियों को हिरासत में लिया है जिनके पास से अन्य कार जप्त हुई है, आरोपियों के द्वारा अलग अलग थाना क्षेत्रों से किराए से 10 गाड़ियां ली गई थी जिनको गिरवी रखना और बेचना आरोपियों के द्वारा स्वीकारा गया है।

Indore Crime : आरोपी, मोह मुइनुद्दीन और मोह हनीफ से पूरे ही मामले में 8 फरियादियों से उनके 10 वाहन आरोपियों के द्वारा किराए पर ले जाने के नाम पर लिए गए थे जिनके बेचकर और गिरवी रखकर पैसा कमा रहे है, दोनो ही आरोपी सदर बाजार थाना क्षेत्र के भिश्ती मोहल्ला के निवासी है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories