Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

IND vs ENG : एजबेस्टन टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत: इंग्लैंड को 336 रनों से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर….

रायपुर, छत्तीसगढ़: IND vs ENG : भारतीय क्रिकेट टीम ने बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 336 रनों के विशाल अंतर से करारी शिकस्त दी है। इस जीत के साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है, जिससे आगामी मुकाबले और भी रोमांचक हो गए हैं। भारत की इस शानदार जीत पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने टीम इंडिया को बधाई दी है, और इसे भारतीय क्रिकेट के जज्बे, धैर्य और कौशल का प्रमाण बताया है।

IND vs ENG : मुख्यमंत्री साय ने टीम इंडिया को बताया “बब्बर शेर”

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए टीम इंडिया की प्रशंसा की। उन्होंने लिखा, “बर्मिंघम के बब्बर शेर” टीम इंडिया को शानदार जीत की बधाई। एजबेस्टन के मैदान पर इंग्लैंड को हराकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है।”

सीएम साय ने अपनी पोस्ट में आगे कहा, “यह जीत भारतीय क्रिकेट के जज्बे, धैर्य और कौशल की गवाही देती है। हर खिलाड़ी ने मैदान पर जो संघर्ष और समर्पण दिखाया है, वह प्रेरणादायक है। टीम इंडिया को इस ऐतिहासिक जीत के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।”

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories