रायपुर। नया रायपुर के सेक्टर-17 में एक तेज़ रफ्तार कार स्ट्रीट पोल से टकरा गई, जिससे कार में आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हादसे में कार चला रहे युवक गौतम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तीनों युवक शराब के नशे में थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के पुर्जे दूर-दूर तक बिखर गए। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार जल चुकी थी।
घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल युवकों का इलाज अस्पताल में जारी है।