बलरामपुर। बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना बलांगी पुलिस चौकी क्षेत्र के तुंगवा चेक पोस्ट के पास हुई, जहां तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवार को कुचल दिया।
बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा : प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बाइक सवार युवक अचानक यात्री बस के सामने आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गए। दुर्घटना की खबर मिलते ही बलांगी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, मृतक युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, बस को जब्त कर लिया गया है और फरार चालक एवं कंडक्टर की तलाश शुरू कर दी गई है। बलांगी पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और युवक की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
यह हादसा न केवल एक परिवार के लिए त्रासदी बनकर आया, बल्कि क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई युवक की पहचान करता है, तो तत्काल थाने में सूचना दें।