Gwalior News: ग्वालियर /भूपेन्द्र भदौरिया : ग्वालियर में पारिवारिक विवाद के चलते एक भतीजे से नाराज होकर फूफा ने उस पर एक के बाद एक दो गोलियां चला दीं। किस्मत से बालकनी में खड़ा भतीजा बाल-बाल बच गया। आरोपी फूफा बीएसएफ का रिटायर्ड जवान है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बिना देर किए हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Gwalior News: साथ ही उसकी राइफल भी जब्त कर ली गई है। यह घटना ग्वालियर के सिरोल थाना इलाके की है। यहां रहने वाले सतीश सिंह गुर्जर ने शिकायत की है कि भितरवार निवासी वकील सिंह गुर्जर उसके फूफा हैं। उसकी बुआ कोमेश और फूफा वकील सिंह में कुछ पैसों के हिसाब को लेकर विवाद चल रहा है। जिस पर बुआ का पक्ष हमारा पूरा परिवार लेता है। इससे फूफा काफी नाराज थे। शुक्रवार को फूफा अपनी कार से आए और मुझे गालियां देते हुए बाहर बुलाया। जैसे ही मैं, घर की बालकनी में पहुंचा तो फूफा ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से दो गोलियां चला दीं। गोलियां चलने पर किस्मत से मैं नीचे की तरफ झुका तो गोली बालकनी में आकर लगी। इसके बाद फूफा वहां से निकल गया।
Gwalior News: तत्काल मामले की शिकायत पुलिस से की गई, जिस पर पुलिस ने हत्या के इरादे से गोलियां चलाने पर मामला दर्ज कर आरोपी फूफा वकील सिंह गुर्जर को दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उससे उसकी लाइसेंसी बंदूक भी जब्त कर ली है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने ऐसा क्यों किया.