Gwalior News :ग्वालियर : ग्वालियर जिले के डबरा क्षेत्र में एक अज्ञात युवक की ट्रेन से टकराकर दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा ठाकुर बाबा रोड के पास अप मेन लाइन पर रेलवे के किलोमीटर पोल क्रमांक 1182/3 के पास हुआ।
Gwalior News :प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है। उसने लाल रंग की शर्ट और नीली जींस पहन रखी थी।
Gwalior News :सूचना मिलने पर डबरा जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल मृतक युवक की शिनाख्ति के प्रयास जारी हैं और मामले की जांच की जा रही है।