Gwalior News : ग्वालियर। भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कांग्रेस नेताओं पर तीखा तंज कसते हुए कहा है कि ये नेता नाग पंचमी के नाग देवता की तरह होते हैं, जो सिर्फ चुनाव के समय ही बाहर निकलते हैं। उन्होंने कहा कि जैसे नाग देवता पिटारी से निकलकर मोहल्ले का दूध पीकर गायब हो जाते हैं, वैसे ही कांग्रेस नेता भी वोट लेकर जनता से गायब हो जाते हैं।
Gwalior News : सुमित मिश्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता चुनाव के दौरान कभी शराब, कभी पैसे और कभी पायल लेकर आते हैं, लेकिन बाकी के 4 साल 364 दिन कहीं नजर नहीं आते। उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार ऐसे नेताओं से सवाल जरूर करें कि वे बाकी समय कहां रहते हैं। मिश्रा ने कहा कि जो नेता सिर्फ नाग पंचमी पर दिखाई देते हैं, उन्हें इस बार जनता सेंट्रल लाइटिंग जरूर दिखाए।