Gwalior News : ग्वालियर/भूपेन्द्र भदौरिया : ग्वालियर में न्यायालय परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर कांग्रेस ने सत्याग्रह और उपवास का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मंच से संविधान और बाबा साहब अंबेडकर के सम्मान में अपने विचार साझा किए।
Gwalior News : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी बाबा साहब अंबेडकर के सम्मान की लड़ाई लड़ रही है। यह एक वैचारिक संघर्ष है, और हम संविधान की रक्षा के लिए अंत तक लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज जब कुछ लोग लोकतंत्र की हत्या के दिन को मना रहे हैं, वहीं कांग्रेस सत्याग्रह कर रही है।
Gwalior News : पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री का बाबा साहब की मूर्ति को लेकर दिया गया बयान उनका अल्प ज्ञान दर्शाता है। वे शिक्षा मंत्री और अब मुख्यमंत्री हैं, लेकिन इतिहास की जानकारी उन्हें जैसे होनी चाहिए थी, वैसी नहीं है।”
Gwalior News : उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएगी और भाजपा के कुशासन का मुंहतोड़ जवाब देगी। पटवारी ने भाजपा से सवाल किया कि उन्होंने 11-12 सरकारें क्यों गिराईं, 500 से ज्यादा विधायकों की खरीद-फरोख्त क्यों की?
Gwalior News : उन्होंने बेरोजगारी और किसान आत्महत्या के मुद्दे भी उठाए और पूछा कि 2 करोड़ रोजगार देने का वादा कहां गया? अंत में जीतू पटवारी ने कहा कि “जो लोग बाबा साहब के विचारों से जुड़ाव नहीं रखते, उनके लिए कांग्रेस में भी कोई जगह नहीं है।” कांग्रेस ने एक बार फिर संविधान की रक्षा के लिए संकल्प दोहराया और कहा कि जरूरत पड़ी तो कार्यकर्ता अपने प्राण तक न्योछावर कर देंगे।