Gwalior Crime News : ग्वालियर/भूपेन्द्र भदौरिया : ग्वालियर में महज़ 15 रुपए की सिगरेट नही देने पर दुकान पर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी आदित्य भदौरिया को ग्वालियर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आदित्य को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने घटना से स्थल पर सीन रिक्रिएशन कर उसका जुलूस निकाला। महाराजपुरा थाना क्षेत्र में 16 मई की रात ये घटना हुई थी, घटना के 2 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
Gwalior Crime News : गौरतलब है कि महाराजपुरा थाना क्षेत्र के देवनारायण मार्केट में फायरिंग हुई थी। शनिचरा रोड स्थित देवनारायण मार्केट में सुरजीत मावई की किराना की दुकान है। जहां 16 मई की शाम छोटू भदौरिया बाइक से आया और सिगरेट मांगी। दुकानदार सुरजीत ने छोटू से 250 रुपए की पुरानी उधारी का हवाला देकर नगद रुपए मांगे। जिस पर छोटू ने बाद में देने को कहा, लेकिन दुकानदार सुरजीत ने उधार सिगरेट देने से साफ मना कर दिया था, आखिर में छोटू नाराज होकर चला गया।
Gwalior Crime News : रात करीब 11 बजे छोटू भदौरिया, आदित्य भदौरिया, अमन बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे। जहां गाली गलौज कर अंधाधुंध कट्टे से गोलियां चलाना शुरु कर दी। हमलावरों की गोलियां किराना स्टोर की दीवार, दुकान के अंदर रखी फ्रीज और पास में फौजी ढाबा की दुकान की दीवार में लगी और इसके बाद वहां तोड़फोड़ भी की थी।
Gwalior Crime News : इस दौरान दुकानदार ने छुपकर और कुछ लोगों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई थी। जिसके बाद हमला करने के वाले बदमाश किराना स्टोर संचालक और अन्य दुकानदारों को धमकी देते हुए भाग निकले। फायरिंग की सूचना मिलते ही महाराजपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंची, सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की करतूत कैद हो गई थी.
Gwalior Crime News : पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, अड़ीबाजी और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर किया था। पुलिस ने छोटू भदौरिया और अमन को पहले गिरफ्तार कर लिया था, आज मुख्य आरोपी आदित्य भदौरिया को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आदित्य को गिरफ्तार करने के बाद महाराजपुरा पुलिस उसे घटना स्थल पर ले गई, वहां पूरा क्राइम सीन भी री-क्रिएट कराने के बाद आरोपी आदित्य का जुलूस निकाला।