Guna News : गुना। गुना न्यायालय को जगनपुर स्थानांतरित किए जाने के विरोध में जिले के वकील सड़कों पर उतर आए। शहर के हनुमान चौराहे पर अभिभाषकों ने चक्काजाम कर अपना विरोध जताया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
Guna News :जिला अभिभाषक संघ के वकील इस फैसले के खिलाफ ज्ञापन देने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन कलेक्टर के ज्ञापन लेने न आने से वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित वकीलों ने कलेक्टर के विरोध में शहर के मुख्य चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए यातायात जाम कर दिया।
Guna News :स्थिति को नियंत्रित करने एडीएम मौके पर पहुंचे और वकीलों से संवाद करने की कोशिश की, लेकिन वकीलों ने यह कहकर बातचीत से इनकार कर दिया कि वे केवल कलेक्टर से ही चर्चा करेंगे।
Guna News :वकीलों ने साफ तौर पर कहा कि कोर्ट को शहर से बाहर शिफ्ट करना आम जनता और वकीलों दोनों के हित में नहीं है, और प्रशासन को यह फैसला वापस लेना चाहिए। विरोध प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया, तो वे आंदोलन को और उग्र करेंगे।