गरियाबंद, 11 जून 2025 – Gariaband News : गरियाबंद जिले के पितई बंद में संचालित अवैध रेत खदान का कवरेज करने गए पत्रकारों पर हुए हमले के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। इस घटना के बाद पत्रकारों द्वारा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से की गई कार्रवाई की मांग पर संज्ञान लेते हुए, कलेक्टर भगवान सिंह यूईके ने जिला खनिज अधिकारी रोहित साहू को शोकाज नोटिस जारी कर अवैध माइनिंग के खिलाफ कार्रवाई न करने पर जवाब तलब किया है।
Gariaband News : यह कार्रवाई तब सामने आई है जब सोमवार को पितई बंद में अवैध रेत खदान की जानकारी जुटाने गए पत्रकारों पर रेत माफिया के गुर्गों ने जानलेवा हमला कर दिया था। इस घटना के बाद पत्रकारों ने एकजुट होकर कलेक्टर भगवान सिंह यूईके और एसपी निखिल राखचे से मुलाकात कर तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
जिले में देवभोग के पुराना पानी घाट को छोड़कर, 17 से अधिक अवैध रेत खदानें धड़ल्ले से संचालित हो रही थीं। पत्रकारों पर हुए हमले के बाद, इनमें से आधे से अधिक खदानें अस्थायी रूप से बंद हो गई थीं, लेकिन कई अब भी सक्रिय बताई जा रही हैं। पत्रकार संगठनों ने इन सभी खदानों को पूरी तरह से बंद कराने की मांग दोहराई है।
कलेक्टर यूईके और एसपी निखिल राखचे ने पत्रकार प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया है कि अवैध खदानों तक भारी वाहनों (हाइवा) की पहुँच रोकने के लिए वहाँ स्ट्रक्चर बनाकर मार्ग अवरुद्ध किए जाएँगे। साथ ही, जहाँ भी अस्थाई रैंप बनाकर रेत का उत्खनन किया जा रहा है, उन्हें ध्वस्त किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, जिन पंचायतों में यह अवैध गतिविधि जारी है, वहाँ के पंचायतों को भी अलर्ट किया जाएगा।
मंगलवार शाम को ही कलेक्टर ने सभी तहसीलदार और एसडीएम को पत्र लिखकर अवैध रेत खदानों को तुरंत रोकने के निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से अवैध रेत माफिया पर लगाम कसने की उम्मीद जगी है, और जिले में अवैध खनन पर अंकुश लगाने की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।