Gariaband News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक बीच सड़क पर एक राहगीर की बेरहमी से पिटाई करता और चाकू लहराकर दहशत फैलाता दिख रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी टीकम पराना ने पुरानी रंजिश के चलते युवक पर लात-घूंसे बरसाए और चाकू से हमला करने की भी कोशिश की। आसपास मौजूद लोगों ने इस घटना को मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि राहगीर खुद को बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन कोई मदद को नहीं आया। फिंगेश्वर थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ पाया गया है।

Gariaband News: पुरानी रंजिश में युवक की सरेराह पिटाई, चाकू से हमला करने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

Popular Categories