Free trade agreements : नई दिल्ली/लंदन। भारत और यूनाइटेड किंगडम (यूके) के बीच बहुप्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement – FTA) पर गुरुवार, 24 जुलाई 2025 को ऐतिहासिक हस्ताक्षर हुए। यह समझौता ब्रिटेन की राजधानी लंदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस समझौते की रूपरेखा पिछले तीन वर्षों से वार्ताओं के दौर से गुजर रही थी। अब जाकर इसे आधिकारिक मंजूरी मिल गई है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और कूटनीतिक संबंधों को नई दिशा मिलेगी।
क्या है FTA और भारत को क्या फायदा मिलेगा?
इस FTA के तहत भारत से ब्रिटेन को होने वाले 99% निर्यात पर टैरिफ (आयात शुल्क) में राहत मिलेगी। यानी भारतीय कपड़े, जूते, आभूषण, समुद्री उत्पाद, कृषि और इंजीनियरिंग वस्तुओं को ब्रिटिश बाजार में बिना टैक्स या कम टैक्स के प्रवेश मिलेगा। दूसरी ओर, भारत में यूके के उत्पाद, जैसे कि चिकित्सा उपकरण और उच्च तकनीकी संसाधन, अब अधिक सस्ते और सुलभ हो सकेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा: “यह समझौता सिर्फ एक आर्थिक करार नहीं, बल्कि हमारी साझा समृद्धि का खाका है। इससे भारतीय युवाओं, किसानों, मछुआरों और MSMEs को बड़ा फायदा होगा। ब्रिटेन में भारतीय वस्तुओं को बेहतर एक्सेस मिलेगा और भारत में ब्रिटिश प्रोडक्ट्स अधिक किफायती होंगे।” पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह करार अगले दशक के लिए ‘विजन 2035’ के तहत टेक्नोलॉजी, डिफेंस, क्लाइमेट, एजुकेशन और पीपल-टू-पीपल कनेक्ट के क्षेत्रों में भरोसेमंद और महत्वाकांक्षी साझेदारी की नींव रखता है।
ब्रिटिश पीएम स्टार्मर का बयान
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने समझौते को “ब्रिटेन के लिए आर्थिक उन्नति और रोजगार के अवसरों का द्वार” बताया। उन्होंने जानकारी दी कि इस समझौते के साथ-साथ 70,000 करोड़ रुपये के निवेश और व्यापारिक सौदों को भी मंजूरी दी गई है।
उन्होंने कहा: “यह भारत और ब्रिटेन दोनों के लिए विन-विन सौदा है, जो वैश्विक स्तर पर हमारी साझेदारी को मजबूती देगा।”

किंग चार्ल्स से भी मुलाकात करेंगे मोदी
ब्रिटेन दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इस ऐतिहासिक FTA के बाद ब्रिटिश सम्राट किंग चार्ल्स से भी शिष्टाचार मुलाकात करेंगे। यह बैठक दोनों देशों के बीच पारंपरिक और सांस्कृतिक संबंधों को और गहराई देगी।








