Dongargarh: डोंगरगढ़ के प्रज्ञागिरी पहाड़ की तलहटी पर स्थित एक आश्रम में पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आश्रम से पुलिस को सेक्स टॉय, प्रतिबंधित इंजेक्शन, नशीली दवाएं और करीब दो किलो गांजा मिला है। मामले में आश्रम संचालक कांति अग्रवाल उर्फ सोनू उर्फ ‘पांखड़ी बाबा’ को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Dongargarh: पुलिस को पिछले कुछ समय से शिकायत मिल रही थी कि शहर के किशोर और युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं और कई आपराधिक मामलों में उनकी संलिप्तता पाई गई है। जांच के दौरान पुलिस को आश्रम पर युवाओं की लगातार आवाजाही की सूचना मिली, जिसके बाद आश्रम पर निगरानी रखी गई और पुष्टि होने पर छापा मारा गया।
पूछताछ में कांति अग्रवाल ने खुद को योग गुरु बताया और दावा किया कि उसका एक आश्रम गोवा में है तथा वह डोंगरगढ़ में वैसा ही दूसरा आश्रम खोल रहा था। उसने यह भी बताया कि वह दस एनजीओ का डायरेक्टर है और 100 से अधिक देशों की यात्रा कर चुका है। उसके कई शिष्य विदेशी बताए जा रहे हैं।
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इतनी कम अवधि में यह व्यक्ति करोड़ों की संपत्ति का मालिक कैसे बन गया। आशंका जताई जा रही है कि उसका संबंध अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क से हो सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गोवा पुलिस से संपर्क किया गया है और आगे की जांच जारी है।