धमतरी। Dhamtari News : गट्टासिल्ली गांव में आयोजित समाधान शिविर के दौरान आमदी पंचायत का सचिव शराब के नशे में पहुंच गया, जिससे कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न हुआ। शिविर में मौजूद महिला सरपंच ने सचिव की शिकायत की और बताया कि वह नियमित रूप से शराब के नशे में पंचायत कार्यालय आता है। सरपंच की शिकायत के बाद मामला तूल पकड़ गया।
Dhamtari News : जांच के बाद जिला पंचायत के सीईओ ने सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह घटना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान सामने आई। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है और अन्य पंचायत अधिकारियों को अनुशासन का पालन करने की सख्त हिदायत दी है।