धमतरी – Dhamtari News : धमतरी जिले के कुरूद में नगर पंचायत द्वारा चलाए जा रहे व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पिछले एक हफ्ते से जारी इस कार्रवाई में सड़क किनारे लगे अवैध ठेले, होर्डिंग्स, फ्लेक्स, शेड और नेम प्लेट्स को लगातार हटाया जा रहा है, जिससे लंबे समय से बाधित यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जगी है।
Dhamtari News : नगर पंचायत की टीम ने अब तक बुलडोजर का इस्तेमाल करते हुए 500 से अधिक अवैध ठेले, 300 फ्लेक्स, 30 शेड और अन्य अतिक्रमणों को हटाया है। यह कार्रवाई उन दुकानदारों के खिलाफ की जा रही है, जिन्हें पहले अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन उन्होंने सड़क पर दुकान लगाकर व्यापार करना जारी रखा था। इससे न केवल यातायात बाधित हो रहा था, बल्कि आम नागरिकों को भी आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
नगर पंचायत के सीएमओ महेंद्र राज गुप्ता ने बताया कि यह अभियान आगामी 12 जून तक जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि इसके बाद भी कोई दुकानदार सड़क पर अवैध रूप से दुकान लगाकर यातायात में बाधा डालता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ ने यह भी बताया कि जिन लोगों के अतिक्रमण हटाए गए हैं, उन्हें वैकल्पिक और व्यवस्थित स्थान उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।
हालांकि इस कार्रवाई से कुछ दुकानदारों में हड़कंप है, वहीं आम नागरिकों ने इसे नगर की यातायात व्यवस्था को सुधारने की दिशा में एक आवश्यक और सराहनीय कदम बताया है। उम्मीद है कि इस अभियान से कुरूद की सड़कों पर सुचारु यातायात सुनिश्चित हो सकेगा।