Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

Dhadak 2 : ‘धड़क 2’ को लेकर तृप्ति डिमरी पर फिदा हुआ सैम मर्चेंट……

मुंबई | Dhadak 2 : सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्म धड़क 2 को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है। हाल ही में फिल्म का पोस्टर सामने आया है, लेकिन इससे ज्यादा चर्चा में है तृप्ति के कथित बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट का रिएक्शन, जो उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दिया है।

Dhadak 2 : सैम मर्चेंट ने न सिर्फ धड़क 2 का पोस्टर शेयर किया बल्कि तृप्ति के लिए लिखा – “I can’t wait to see this” यानी “मैं इसे देखने का इंतजार नहीं कर सकता।” इसके बाद तृप्ति ने भी उस स्टोरी को अपने अकाउंट पर रीशेयर किया। दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से कबूल नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके बीच की ट्यूनिंग सब कुछ कह जाती है।

एक ही वैकेशन लोकेशन से तस्वीरें
तृप्ति और सैम अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अलग-अलग समय पर एक ही लोकेशन से तस्वीरें साझा करते देखे जाते हैं। कुछ वक्त पहले दोनों गोवा वेकेशन पर भी साथ नजर आए थे। दोनों ने वहां से जो फोटोज पोस्ट की थीं, उनमें बैकग्राउंड, कैफे और बीच एक जैसे ही थे, जिससे फैंस ने दोनों के रिलेशनशिप पर मुहर लगा दी।

Dhadak 2

कौन हैं सैम मर्चेंट?
बहुत कम लोग जानते हैं कि सैम मर्चेंट मॉडलिंग और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। साल 2002 में उन्होंने ग्लैडरैग्स मैनहंट कॉम्पिटिशन जीता था, जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग और बिजनेस दोनों में हाथ आजमाया। आज सैम गोवा के जाने-माने होटल और बीच प्रॉपर्टी ओनर हैं।

फिल्म की बात करें तो, धड़क 2 में तृप्ति एक इमोशनल रोल में दिखाई देंगी। करण जौहर के बैनर तले बनी इस फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने जा रहा है और इसे लेकर दर्शकों की बेसब्री बढ़ती जा रही है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CG News : समाधान शिविर या घोटाले की स्कीम? 16 लाख की हेराफेरी पर बवाल….

मुंगेली। CG News : सुशासन तिहार और समाधान शिविर...

Related Articles

Popular Categories