Dewas News : देवास : देवास के बीएनपी थाना क्षेत्र में देवास-उज्जैन रोड पर ग्राम सिंगवदा के पास दो पेट्रोल टेंकर आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों टेंकरों में आग लग गई और कुछ ही देर में लपटों ने विकराल रूप ले लिया।
Dewas News : हादसे की सूचना मिलते ही बीएनपी थाना पुलिस और नगर निगम देवास की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
Dewas News : दोनों टेंकरों के ड्राइवर और क्लीनर ने जलते टेंकरों से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन दोनों टेंकर पूरी तरह जलकर खाक हो गए।








