देवास। Dewas MP News : मध्यप्रदेश के देवास जिले में खिवनी अभ्यारण्य से लगी जमीन पर आदिवासी परिवारों के 25–30 वर्षों पुराने लगभग 35 मकान सोमवार को बिना कोई पूर्व सूचना दिए वन विभाग और पुलिस बल ने बुलडोजर से गिरा दिए। बारिश में अचानक ये कार्रवाई की गई, जिसके चलते बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों सहित आदिवासी परिवारों का पूरा घरेलू सामान — बिस्तर, कपड़े, अनाज — भीग गया। निर्माण खत्म होने पर लोग मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन वन विभाग अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी।
Dewas MP News : वन विभाग के अनुसार, पिछले साल से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है और एक माह पहले भी उन्हें नोटिस दिया गया था। हालांकि, एक हालिया मामले में वनरक्षक पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप भी दर्ज हुआ था, जिसके बाद विभाग की कार्रवाई तेज हुई। इलाके में आदिवासी समुदाय के बीच रोष है और सामाजिक कार्यकर्ता इस कार्रवाई को मनमाना करार दे रहे हैं।
यह घटना देवास में आदिवासी अधिकारों और सरकारी संवेदनशीलता पर बड़े सवाल खड़े करती है, खासकर जब यह कार्य एक ऐसे मौसमी दौर में किया गया, जब सबसे जरूरी चीजें भी सुरक्षित नहीं थीं।