भोपाल | Dating App Crime : भोपाल में एक विवाहित महिला के साथ डेटिंग एप के ज़रिए दोस्ती के बाद दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 26 वर्षीय पीड़िता की पहचान अमन भारद्वाज नामक युवक से एक डेटिंग एप पर हुई थी। आरोपी मूलतः बिहार का निवासी है और रीवा के एक कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहा है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने महिला से शादी का झांसा देकर दोस्ती की और फिर उसे होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया। अमन 4 मई को पीड़िता से मिलने भोपाल आया था। पीड़िता ने घटना के बाद पिपलानी थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।